img-fluid

Tata जल्‍द पेश कर सकती है ये दो जबरदस्‍त कार, जानें किन खूबियों से होगी लैस

July 03, 2021


वाहन निर्माता कंपनी Tata की नेक्सन डार्क एडिशन (nexon dark edition) और टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन 7 जुलाई 2021 को आ सकती है। मॉडल पहले ही डीलरशिप तक पहुंचना शुरू हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीलरों ने कथित तौर पर अपनी कार के इन मॉडलों के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। डार्क एडिशन के टॉप-एंड ट्रिम्स पर आधारित होने की संभावना है और स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास अधिक होने की उम्मीद है। दोनों मॉडलों में स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट (black treatment) के साथ अल्तास ब्लैक पेंट स्कीम और ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

Tata Nexon Dark Edition :
कॉम्पैक्ट एसयूवी के डार्क एडिशन में फ्रंट ग्रिल, लोअर बंपर और फॉग लैंप हाउसिंग पर ब्लैक फिनिश है। काले रंग के अलॉय व्हील और ग्रे बेल्टलाइन गार्निश इसके स्पोर्टी लुक में और इजाफा करते हैं। ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और डार्क शेड की सीटें और डोर पैड रेगुलर मॉडल से अलग हैं। फीचर की बात करें तो, नेक्सॉन डार्क एडिशन में ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम (8-Speaker Harman Audio System), 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लेदर सीट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पावर्ड सनरूफ और मल्टी-ड्राइव मोड दिये गए हैं।



Tata Altroz Dark Edition :
कंपनी की इस हैचबैक के डार्क एडिशन में ब्लैक आउट ग्रिल और निचला बम्पर है। इसे फ्रंट फेंडर पर विशेष ‘डार्क’ बैजिंग और ब्लैक फिनिश ‘अल्ट्रोज़’ का साइन मिलता है। जैसा कि आप हैरियर डार्क एडिशन में देख सकते हैं। जबकि अलॉय व्हील्स का साइज चेंज नहीं हुआ है, उन्हें स्पोर्टी ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिलता है। अंदर, अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन ब्लैक आउट लेदर सीट और डोर पैड और सेंटर बोलस्टर पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ ऑल ब्लैक डैशबोर्ड मिलता है। इसकी फीचर लिस्ट में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वियरेबल की, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स शामिल होंगे।

इंजन : Tata Nexon SUV में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाता है। इसका 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 110 PS की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Tata Nexon के 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल दोनों ही मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमौटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो में 1.2लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 108 बीएचपी की पावर आउटपुट और 140 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस मॉडल को केवल पाँच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Share:

  • ट्विटर-फेसबुक से हुए बैन, तो डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने GETTR किया लॉन्च

    Sat Jul 3 , 2021
    वाशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) काफी समय से फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) पर बैन हैं. इस वजह से ट्रंप के चाहने वालों ने उनके लिए नया रास्ता निकाला है. दरअसल सोशल मीडिया को लेकर ट्रंप के प्यार और दीवानगी को देखते हुए उनकी टीम ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved