
महिदपुर। आम जनता की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर शहर कांग्रेस एवं सेवादल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आवास योजना की किश्त की मांग, मकान के पट्टे एवं गरीबों की अनाज पर्ची एवं नगर की सफाई व्यवस्था आदि समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सगीर बेग, नवनियुक्त सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश बघेल, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेन्द्रसिंह चौहान, म.रोड युकां अध्यक्ष सोनू जाट ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरालाल आंजना, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष कय्यूम नागौरी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अरुण बुरड़, जिला उपाध्यक्ष अनिल आंचलिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांतिलाल छजलानी, कैलाश सूर्यवंशी, रीता बडग़ुर्जर, कैलाश बगाना के मार्गदर्शन में ज्ञापन दिया। उक्त जानकारी देते हुए राधेश्याम गोलवी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लोगों को पट्टे नहीं मिले है। पूर्व न.पा. अध्यक्ष कय्युम नागोरी ने कहा कांग्रेस सरकार में पट्टे बांटे थे। साथ ही आए दिन अनाज पर्ची, पट्टे, मकान की किश्त को लेकर लोग न.पा. के चक्कर लगाते रहते है। शीघ्र ही उक्त सभी मांगों का निराकरण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य रुप से बंशी बैरागी, कांग्रेस नेता बाबा नागोरी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमसिंह महूड़ी, लेखराज मल्होत्रा, मुन्ना पहलवान, अफसार खां, युनूस मुल्तानी, शकील पाकीजा, कुद्दुस कुरैशी, एनएसयूआई छात्र नेता जुगल पांचाल, कमलाबाई, युवराजसिंह, विवेक जलान्द्रा, बद्रीलाल राठौर आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved