
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar District) में देर रात भारत केमिकल्स प्लांट (Bharat Chemicals Plant) में अचानक विस्फोट (Explosion) हो गया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि घायलों को जिले के नजदीकी थुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद तुरंत ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं. वहीं, पुलिस प्रशासन ने अपना राहत कार्य शुरू कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि भारत केमिकल्स प्लांट महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. तमाम अधिकारी भी घटनास्थल पर मौके पर पहुंच गए. लेकिन अभी तक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved