
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के सलकनपुर मंदिर (Salkanpur Temple of Sehore District) में सपरिवार माता बीजासन देवी की पूजा-अर्चना की और प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने, प्रदेशवासियों की खुशहाली तथा प्रदेश के विकास के लिये प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में बैठक लेकर मंदिर में विकास कार्यों के लिये कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर के विकास, श्रद्धालुओं के लिये बेहतर सुविधाओं का विस्तार और मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की कार्य-योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनाएँ, जिससे मंदिर को भव्य स्वरूप मिले और मंदिर की एक अलग पहचान बने।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यहाँ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों और सुविधाओं के विस्तार से संबंधित कार्यों को कार्य-योजना में शामिल किया जाए। बैठक में लोक निर्माण, वन विभाग और मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के उच्च अधिकारी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved