img-fluid

सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के आवास पर राकेट हमला

July 05, 2021

बेरूत। पूर्वी सीरिया (eastern syria) में अमेरिकी सैनिकों (american soldiers) के आवास पर रविवार देर रात हमले (Attack) हुए। अमेरिका समर्थित और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के प्रवक्ता सियामेंद अली (Syrian Democratic Forces spokesman Siamend Ali) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दीर अल-जौर में अल-उमर मैदान (Al-Umar Ground in Deir al-Jour) में अमेरिकी सैनिकों के आवास पर दो राकेट दागे (Two rockets fired at the residence of American soldiers) गए। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रवक्ता सियामेंद अली के अनुसार, हमले में किसी को चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राकेट कहां से दागे गए हैं। हालांकि अमेरिकी सेना की तरफ से किसी भी हमले से इनकार किया गया है। गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल वेन मारोटो ने कहा, ‘सीरिया में अमेरिकी सेना पर हमले की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।’



वहीं, ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दीर अल-जौर और मायादीन में ईरान समर्थित लड़ाकों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों से राकेट दागे गए थे।
बता दें कि इससे छह दिन पहले अमेरिकी सेना ने इराक और सीरिया की सीमा के पास मौजूद ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ हवाई हमले किए थे। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने हमले की जानकारी देते हुए कहा था कि इन ठिकानों का इस्तेमाल इराक में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ मानव रहित हवाई हमले करने के लिए किया जा रहा था।
राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद से जो बाइडन ने 5 महीने में दूसरी बार क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया था। बता दें कि इससे पहले फरवरी में अमेरिका ने इराकी सीमा के पास सीरिया में सुविधाओं पर हवाई हमले किए थे। बाइडन प्रशासन की तरफ से कहा गया कि इन सुविधाओं का इस्तेमाल ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा किया जाता था।
इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ने के लिए कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के साथ काम कर रहे सैकड़ों अमेरिकी सैनिक पूर्वोत्तर सीरिया में तैनात हैं। हजारों ईरान समर्थित मिलिशियामेन सीरिया के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं, उनमें से कई इराक की सीमा से लगे क्षेत्रों में हैं।

Share:

  • लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, दिल्ली में 100 के करीब पहुंचा पेट्रोल

    Mon Jul 5 , 2021
      नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। जुलाई में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज तीसरी बार पेट्रोलियम उत्पाद की कीमत में बढ़ोतरी कर दी। हालांकि आज सिर्फ पेट्रोल (Petrol) की कीमत में ही बढ़ोतरी की गई है। डीजल के दाम आज नहीं बढ़ाए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved