
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक बार फिर संसद भवन(Parliament House) की मर्यादा को तार-तार करने के आरोप लगे हैं। इस बार यह आरोप पूर्व सांसद जूलिया बैंक्स (Former MP Julia Banks) ने लगाए हैं जब वे सांसद थीं। मामला 2017 का है जब तत्कालीन पुरुष सांसद उन्हें संसद में गलत ढंग से स्पर्श (Male MPs keep touching them inappropriately in Parliament) करते रहे। फिलहाल ये पुरुष सांसद ऑस्ट्रेलिया में कैबिनेट मंत्री(cabinet minister in australia) हैं। हालांकि बैंक्स ने उनकी पहचान उजागर नहीं की है।
पूर्व सांसद जूलिया बैंक्स ने आरोप लगाया है कि साल 2017 में संसद भवन में एक मौजूदा कैबिनेट मंत्री ने उनकी जांघों पर हाथ फेरा था। इस आरोप के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के दफ्तर ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें इससे पहले इस घटना की कोई जानकारी नहीं रही है। पीएमओ से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा मंत्री का इस तरह का पूर्व में किया गया बर्ताव पूरी तरह से अनुचित था। इस आरोप को लेकर ऑस्ट्रेलियाई संसद में एक बार फिर तूफान उठ खड़ा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved