img-fluid

शिवराज ने बयां किया दर्द- कोरोना की दूसरी लहर में 7 रात तक सोया नहीं

July 08, 2021

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को एक दिन के दौरे पर जबलपुर (Jabalpur) में थे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स से बात की. उनके सवालों के जवाब दिये.


सीएम शिवराज ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर सबसे पहले सेंटर फॉर इनक्यूबेशन का लोकार्पण किया. इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं. इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के प्लेटिनम जुबली महोत्सव में शिरकत की. यहां मुख्यमंत्री ने युवा इंजीनियरों से संवाद किया और उनके सवालों का खुलकर जवाब दिया.

वो 7 दिन
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी मुख्यमंत्री से युवाओं के भविष्य को लेकर कई सवाल पूछे. एक छात्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि कोरोना संकट काल में उनकी जीवन शैली कैसी थी. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा वह आज भी वह 7 दिन नहीं भूल सकते जब मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. तब वो 7 रात तक सो नहीं पाए थे. दिन रात प्रदेशवासियों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था में जुटे रहे.

बड़े सपने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्व स्तरीय बनाने की घोषणा की. इसके साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत दो स्नातक पाठ्यक्रमों को शुरू करने की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने कहा जबलपुर को हम एजुकेशन हब बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. युवाओं को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा केवल 15 साल से 45 साल तक के लोग ही युवा नहीं होते हैं. युवा वो कहलाता है जिसके पैरों में गति होती है. सीने में कुछ कर दिखाने की आग होती है. सपने बड़े होते हैं और जिसके शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं होता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं प्रदेश के युवाओं से अपील करता हूं कि वो बड़े सपने देखें और उन्हें करने के लिए बड़े काम करें क्योंकि बड़ा सोचोगे तभी कुछ बड़ा मिल पाएगा.

Share:

  • मोदी सरकार में नए चेहरों की एंट्री से ज्यादा मंत्रियों की छुट्टी बनी चर्चा का विषय, यह है बाहर होने का कारण

    Thu Jul 8 , 2021
      नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi government) में नए मंत्रियों की एंट्री से ज्यादा मंत्रियों की छुट्टी ज्यादा चर्चा का विषय रही। हेल्थ मिनिस्टर (health minister) से लेकर एजुकेशन मिनिस्टर (education minister) और आईटी मिनिस्टर (IT Minister) से लेकर आईएनबी मिनिस्टर (INB Minister) और लेबर मिनिस्टर (labor minister) की छुट्टी की गई है। कुल मिलाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved