img-fluid

बाइक के बाद अब BMW जल्‍द पेश करेगा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 130 KM

July 10, 2021

नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में एक से बढ़कर एक वाहन पेश हो रहें हैं । हाल ही में लग्‍जरी कार निर्माता कपंनी BMW ने अपना एडवेंचर बाइक लॉन्‍च किया है । BMW की कार और मोटरसाइकिल्स को तो काफी पसंद किया जाता है लेकिन अब कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है जिसे कारों की तरह ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल हाल ही में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर CE-04 को अनवील किया है जो देखने में बेहद स्टाइलिश तो है ही साथ ही साथ इसमें जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं।

आपको बता दें कि BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 8.9 kWh की बैटरी ऑफर करेगी जो जिसकी बदौलत इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41.5 bhp की मैक्सिमम पावर जरनरेट करने में सक्षम होगी। जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर की दमदार रेंज देगा जो भारत में मिलने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी ज्यादा है।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैप नेविगेशन, कनेक्टिविटी फीचर ऑफर किया जाएगा। BMW CE 04 2.6 सेकंड में 0 से 50kmph तक स्पीड पकड़ने में सक्षम है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा की है।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर किसी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल का लुक देता है जिसमें ग्राहकों को किसी कार की टक्कर वाले फीचर्स दिए जाते हैं। इन फीचर्स की बदौलत राइडर को बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस मिलता है। बीएमडब्ल्यू सीई-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर मिलता है। इस स्कूटर की हाइट कम हैं और हैंडलबार ऊंचाई पर दिया गया है। स्कूटर में एक क्रूजर बाइक का राइडिंग पोजीशन मिलती है जो राइडर को बेहतरीन कंफर्ट देगी।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेल्ट ड्राइव सिस्टम इसकी मोटर की पावर को पिछले पहिये में पहुंचाता है। स्कूटर में वाइड फ्रंट और रियर टायर के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिया गया है। CE-04 में जबरदस्त अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है जिसमें आप काफी सारा सामान रख सकते हैं।

Share:

  • उप्र में Block Head के 476 पदों पर मतदान आज

    Sat Jul 10 , 2021
    -प्रदेश में 349 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three Tier Panchayat Elections in Uttar Pradesh) के क्रम में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों (476 Posts of Block Head) पर आज शनिवार को मतदान कराया जायेगा। कुल 825 पदों में से 349 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved