img-fluid

EPFO Rules: घर बैठे इस आसान तरीके से दोबारा हासिल कर सकते है खोया हुआ PPO नंबर, करना होगा बस इतना सा काम

July 12, 2021

 

नई दिल्ली। एम्पलॉई पेंशन स्कीम (Employee Pension Scheme) के तहत आने वाले पेंशनधारकों (Pensioners) को एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) कहते हैं. इसी के आधार पर मदद से पेंशनर्स को रिटायरमेंट (retirement) के बाद पेंशन (pension) मिलता है. अगर किसी से ये नंबर गुम हो गया हो या मिस गया हो तो आपकी पेंशन रुक सकती है. ऐसे में आप बिना किसी टेंशन ईपीएफओ (EPFO) के बताए नियमों को फॉलो कर इसे दोबारा हासिल कर सकते हैं.

बेहद जरूरी है PPO नंबर 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से किसी भी कंपनी से रिटायर होने वाले शख्स को पीपीओ नंबर को जारी किया जाता है. इसके बिना पेंशन नहीं मिल सकती है. इसलिए इसका होना बहुत जरूरी है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से लाभार्थी की पहचान के लिए दिए गए पीपीओ नंबर से सैलरी स्टेटस चेकर करने आदि की भी सुविधा मिलती है. तो आइये जानते हैं इसे दोबारा हासिल करने की प्रक्रिया.


पीपीओ नंबर के लिए ऐसे करें आवेदन

1. पीपीओ नंबर खो जाने पर इसे दोबारा लेने के लिए सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं.
2. अब यहां ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ सेक्शन में ‘Pensioners Portal’ के विकल्प पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आप ‘Know Your PPO No’ पर क्लिक करें.
4. यहां आप अपना वो बैंक अकाउंट नंबर भरें जिसमें आपकी हर महीने पेंशन आती है. आप चाहे तोअपना PF नंबर डालकर भी सर्च कर सकते हैं.
5. सारी डिटेल्स भरने के बाद इसे सब्मिट कर दें.
6. इसके बाद आपको आपका पीपीओ नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

यहां भी अनिवार्य है PPO नंबर 

12 अंकों का ये खास नंबर आपके लिए रेफरेंस की तरह काम करता है. इस के जरिए सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से संपर्क किया जाता है. यह PPO नंबर पेंशनर की पासबुक में दर्ज होने से एक बैंक की दूसरी ब्रांच में अपना अकांउट ट्रांसफर करना भी आसान होता है. इसके अलावा पेंशन संबंधित किसी भी तरह के काम या शिकायत के लिए EPFO में PPO नंबर देना अनिवार्य होता है. इसके अलावा पेंशन स्टेटस देखने भी इस नंबर को लिखना बेहद जरूरी होता है.

Share:

  • दिल्ली में पानी पर राजनीति, AAP ने BJP को ठहराया जिम्मेदार

    Mon Jul 12 , 2021
    आप कार्यकर्ताओं ने BJP अध्यक्ष का घर घेरा नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत (Water scarcity in the capital Delhi) को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच राजनीति (Politics between Aam Aadmi Party and BJP) गरमा गई है. पानी की किल्लत के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए आप कार्यकर्ताओं ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved