वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान पड़ गया ठप… डोज मिले तो शनिवार को लगेंगे, अन्यथा अगले हफ्ते तक करना पड़ेगा इंतजार
इंदौर। एक अनार सौ बीमार की स्थिति वैक्सीन (Vaccine) के मामले में हो रही है। गिनती के डोज मिलते हैं और लगवाने वाले उससे कई गुना अधिक हैं। यही कारण है कि कल भी घंटों सेंटरों पर लम्बी कतारें लगी रहीं और अधिकांश लोगों को बिना वैक्सीन (Vaccine) के ही निराश लौटना पड़ा। ज्यादातर सेंटरों पर अभी दूसरा डोज ही लगाया जा रहा है। वहीं कल रात शासन ने 1.11 लाख वैक्सीन डोज इंदौर संभाग (Indore Division) के लिए भिजवाए, जो 4 जिलों को बंट गए और इंदौर जिले ( Indore District) को एक भी डोज उपलब्ध नहीं हुआ। अब अगर आज-कल में डोज नहीं मिले तो शनिवार को भी वैक्सीनेशन ठप रहेगा और फिर अगले हफ्ते तक ही लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। स्थिति यह हो गई कि अब डोज लगवाने के लिए लोगों को सिफारिशें भी करवाना पड़ रही हैं।
इंदौर में वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान बीते एक पखवाड़े से ही ठप-सा पड़ा है। गिनती के डोज मिलते हैं, जो फटाफट लग जाते हैं। कल भी 165 केन्द्रों पर 43 हजार डोज लगाए गए और ड्राइव इन सेंटर ( Drive In Center) से लेकर अन्य सेंटरों पर सुबह से ही लम्बी कतारें लग गईं। 4 से 5 घंटे तक लोगों ने अपनी बारी का इंतजार भी किया, मगर सबको वैक्सीन नहीं मिल सकी और कई लोगों को तो अब अपना दूसरा डोज लगवाने के लिए सिफारिश तक लगवाना पड़ रही है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री से लेकर सभी नेता वैक्सीन लगवाने का राग अलाप रहे हैं, मगर सवाल यह है कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिल ही नहीं रही तो लोग लगवाएं कैसे? कल रात भी 1 लाख 11 हजार डोज इंदौर-उज्जैन संभाग के लिए आए। इनमें से 34 हजार डोज उज्जैन संभाग के जिलों के लिए भिजवा दिए तो इंदौर संभाग के खरगोन को 22 हजार, झाबुआ को 15 हजार, धार को 25 हजार और बड़वानी को 15 हजार डोज उपलब्ध करवाए गए। यानी इंदौर जिले को सिंगल एक भी डोज नहीं मिला। हालांकि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों का कहना है कि शासन द्वारा अलग से आवंटन किया जाता है। इंदौर को चूंकि दो दिन पहले ही 40 हजार डोज मिले थे, इसलिए कल रात के आवंटन में डोज नहीं दिए गए। अब डोज मिलते हैं तो शनिवार को, अन्यथा अगले हफ्ते ही वैक्सीनेशन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved