
इंदौर। जवाहर टेकरी (Jawahar Tekri) पर एक होटल (Hotel) में नाश्ता (Breakfast) कर रहे तीन साधुओं (Sadhus) से हिंदूवादियों ( Hinduists) ने पूछताछ की। जब हकीकत पता चली तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि साधु बने उन तीन लोगों में से एक का नाम शहजाद निकला। जांच में पता चला कि धरमपुरी (Dharampuri) के एक युवक से उसने जादू-टोने के नाम पर ठगी करते हुए रुपए छीन थे। सांवेर पुलिस (Sanwer Police) उन्हें लेकर गई है।
बजरंग दल (Bajrang Dal) के तन्नू शर्मा ने बताया कि जवाहर टेकरी पर तीन साधु एक होटल में नाश्ता कर रहे थे। वे भगवा कपड़े पहने और साधुओं की तरह बाल रखे हुए थे। उनसे हिंदूवादियों ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो एक के पास शहजाद पिता धन्नालाल नाम का आधार कार्ड निकला। दो अन्य साधु खुद को नाथ बता रहे थे। इसी बीच पता चला कि सांवेर के धरमपुरी के रहने वाले अंशुल राठौर को इंदौर से लौटते समय एक साधु ने रोका और रुपए व अंगूठी छीन ली थी। इसकी एफआईआर (FIR) सांवेर थाने में दर्ज है। अंशुल के परिजनों ने रुपए छीनने वाले तीन में से एक साधु को पहचान भी लिया। हिंदूवादियों का कहना है कि ये लोग जादू-टोने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। मौके पर चंदन नगर पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस तीनों को थाने ले गई। साथ ही सांवेर पुलिस (Sanwer Police) को मामले से अवगत कराया गया तो सांवेर पुलिस (Sanwer Police) इंदौर आई और तीनों को पूछताछ के लिए सांवेर थाने ले जाया गया। आशंका है कि इनसे ठगी के कई मामलों का खुलासा होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved