img-fluid

Transfers के लिए मंत्री के PA ने मांगे 5 लाख रुपए

July 15, 2021

  • संगठन तक पहुंची शिकायत, मंत्री को भी फटकार

भोपाल। प्रदेश सरकार के एक बड़े विभाग के मंत्री के बंगले पर तैनात प्रायवेट स्टाफ (Private staff) का कारनाम सामने आया है। इन्होंने तबादले के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर डाली। खास बात यह है कि जिससे पैसे मांगे गए हैं, वह संघ से जुड़े पदाधिकारी हैं। उन्होंने मंत्री स्टाफ की रिकॉर्डिं संगठन महामंत्री सुहास भगत को भेज दी। इसके बाद मंत्री की जमकर क्लास लग गई। मामला मुख्यमंत्री (Chief Minister) तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने मंत्री को भी चेतावनी दे डाली है। हालांकि मुख्यमंत्री (Chief Minister) और भगत की समझाइश का मंत्री पर कोई असर नहीं पड़ा। संघ नेता से पैसा मांगने वाले दोनों कर्मचारी आज भी मंत्री बंगले पर तैनात हैं। दोंनो को मंत्री का कमाऊपूत बताते हैं।
पिछले दिनों जबलपुर में संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एक सहायक प्राध्यापक के तबादले के लिए मंत्री से मिलने भोपाल आए थे। मंत्री तो बंगले पर नहीं मिले तो संघ नेता मंत्री के प्रायवेट स्टाफ (Private staff) से मिले। दोनों ने संघ नेता को 5 लाख में काम होने की बात कही। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1 जुलाई से तबादलों से बैन हटा है। मंत्री ने पहले ही दिन ही 24 लोगों की तबादला सूची जारी कर दी थी।

संघ नेता ने ऐसे उगलवाई जानकारी
संघ नेता ने मंत्री स्टाफ से कहा कि कमलनाथ सरकार के समय तो ढाई लाख रु. लगते थे, अब 5 लाख क्यों मांगे जा रहे हैं। इस पर मंत्री के प्रायवेट लोगों ने कहा कि इस बार कम ट्रांसफर होंगे, इसलिए ज्यादा पैसा लगेगा। साथ ही कहा कि वे जिस व्यक्ति का तबादला चाहते हैं उसका नियमानुसार नहीं होगा, क्योंकि वो 2019 में भर्ती हुए है और तीन साल तक कहीं और ट्रांसफर के पात्र नहीं है। संघ नेता ने मंत्री स्टाफ से बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग भाजपा मुख्यालय भेज दी है।

Share:

  • पदोन्नति में आरक्षण की तरह Supreme Court जाएगा OBC आरक्षण

    Thu Jul 15 , 2021
    मप्र हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार जाएगी सर्वोच्च न्यायालय भोपाल। मप्र हाईकोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम को पिछड़े वर्ग के सांसद,विधायक एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक में इसके संकेत दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved