देश

राज्य सरकार जो आंकड़ा भेजती है उसे पब्लिश करते है-स्वास्थ्य मंत्री मनसुख


नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajyasabha) में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandavia) ने संजय राउत (Sanjay Raut) के सवाल का जवाब देते हुए कहा भारत सरकार कोरोना से हुए मौत का आंकड़ा नहीं छुपाती, बल्कि जो राज्य सरकार (State government) आंकड़ा (Data) भेजती है उसे कंपाइल कर पब्लिश (Publish) करती है।


बता दे कि राज्यसभा में संजय राउत ने कहा, सरकार से हमारा सवाल है कि आप आंकड़े क्यों छुपा रहे हैं? कितने लोगों की मौत हुई? हमें इसका सही आंकड़ा बताइए। जो रिपोर्ट हैं वो सरकारी आंकड़े से ज़्यादा है। आज पूरे देश में वैक्सीन की कमी है।

Share:

Next Post

तेलंगाना में बेरोजगारों के लिए 10 घंटे के अनशन पर बैठीं शर्मिला

Tue Jul 20 , 2021
पेनुबल्ली। वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की संस्थापक वाई.एस. शर्मिला (Sharmila) तेलंगाना (Telangana) के खम्मम जिले के पेनुबल्ली गांव में बेरोजगार युवाओं (Unemployed people) की खातिर मंगलवार को 10 घंटे के अनशन (10-hour fast) पर बैठीं। इस दौरान शर्मिला ने कहा कि वह सत्तुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में स्थित गांव में सुबह 8 बजे से शाम 6 […]