img-fluid

Petrol Diesel Rate Today: बुधवार को लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं

July 21, 2021

 

नई दिल्ली। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से आज यानी बुधवार को लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) के रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल (Today Petrol Price) के दाम में बढ़ोतरी की थी, लेकिन डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. शनिवार को देशभर में पेट्रोल (Latest Petrol Diesel News) के दाम में 29-30 पैसे प्रति लीटर के दायरे में बढ़ोतरी हुई थी.

चार बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार (21 जुलाई 2021) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 101.84 रुपये, 107.83 रुपये, 102.08 रुपये और 102.49 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 89.87 रुपये, 97.45 रुपये, 93.02 रुपये और 94.39 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.


रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

Share:

  • अफगानिस्‍तान में हिंसा छोड़ राजनीतिक समाधान की हो कोशिशें : अमेरिका

    Wed Jul 21 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिका(America) ने अफगानिस्‍तान(Afghanistan) में राष्‍ट्रपति निवास पर एक दिन पहले दागे गए रॉकेट की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। अमेरिका(America) की तरफ से कहा गया है कि अफगानिस्‍तान(Afghanistan) के लोग देश में अमन और शांति चाहते हैं। ये सब छोड़कर देश में शांति स्‍थापना के लिए राजनीतिक समाधान (Political Solutions for Peacekeeping) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved