
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) अभी कोरोना वायरस(Corona Virus) के डेल्टा वैरिएंट (delta variant) के चपेट में है जो काफी संक्रामक है। एक दिन पहले यहां 110 संक्रमित मिले थे जबकि आज यहां 124 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले गुरुवार को एक बार फिर बढ़ गए जबकि यहां हफ्तों से लंबा लॉकडाउन (Lockdown) है। यहां कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चेतावनी जारी की गई है कि मामलों में बढ़त हो सकती है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर असर होगा। अधिकतर मामले यहां की राजधानी सिडनी (Sydney) में मिले हैं जहां यह लॉकडाउन का चौथा हफ्ता है। विक्टोरिया (Victoria) में दो सप्ताह से लोगों पर घर के भीतर रहने का आदेश लागू है। यहां 26 नए मामले मिले हैं जो पहले 22 थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved