img-fluid

Raj Kundra को ब्रिटेन से भेजा जाता था पैसा, बैंक खातों की होगी फॉरेंसिक जांच

July 22, 2021

नई दिल्ली. अश्लील फिल्मों (Pornographic Film Racket) के निर्माण के आरोप में गिरफ्तार हुए उद्योगपति राज कुंद्रा (Industrialist Raj Kundra) के खातों की फॉरेंसिंक जांच (forensic verification of accounts) होगी. इस बात की जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने बुधवार को दी है.

पुलिस ने बताया कि ब्रिटेन की कंपनी केनरिन प्राइवेट लिमिटेड (Kenrin Pvt Ltd) कुंद्रा की कंपनी से संबंधित 13 बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करती थी. फरवरी में पोर्नोग्राफी रैकेट का खुलासा होने के बाद बीते सोमवार को पुलिस ने उद्योगपति पर शिकंजा कसा था.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी कि केनरिन प्राइवेट लिमिटेड राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्रीज से जुड़े 13 बैंक खातों में पैसा भेज रही थी. इसके बाद ये रकम कुंद्रा के निजी खाते में भेजी जाती थी. उन्होंने बताया कि ‘सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस’ के नाम पर ये पैसे ट्रांसफर किए जाते थे. अधिकारियों ने बताया कि वे कुंद्रा और उनकी कंपनियों से जुड़े खातों का फॉरेंसिक ऑडिट करेंगे.

ब्रिटेन की कंपनी केनरिन ने साल 2019 में ‘हॉटशॉट’ ऐप खरीदी थी. इससे पहले यह ऐप आर्म्सप्राइम मीडिया के पास थी. कुंद्रा आर्म्सप्राइम के सह-मालिक थे. 25 हजार डॉलर में ऐप्लीकेशन के बिकने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, ‘बिक्री के समय उनका एक समझौता हुआ था कि हॉटशॉट के सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस का काम कुंद्रा की वियान इंडस्ट्रीज देखेगी. इसलिए सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस के नाम पर पैसा वियान इंडस्ट्रीज से जुड़े 13 बैंक खातों में भेजा गया था. इसके बाद शेल कंपनियों के जरिए पैसा कुंद्रा के निजी खाते में आ गया था.’

जांचकर्ताओं ने कहा कि अनियमितताओं का पता लगाने के लिए वे बैंक खातों का फॉरेंसिक ऑडिट करेंगे. लंदन में रहने वाले कुंद्रा के रिश्तेदार प्रदीप बख्शी को भी FIR में वांछित आरोपी बनाया गया है. साथ ही पूरे देश में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है. फरवरी में इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और इसके बाद अप्रैल में चार्जशीट दाखिल हई थी.

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि छोटे शहरों की युवतियों को वेब सीरीज में काम का लालच दिया जाता था. इसके बाद जब वे शूटिंग पर आती थीं, तो उन्हें अश्लील फिल्मों में काम करने पर मजबूर किया जाता था.

Share:

  • भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को जगह नहीं

    Thu Jul 22 , 2021
      नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ECB) ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (test series) के शुरुआती दो मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम के कप्तान जो रूट (Captain Joe Root) होंगे. तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की इंग्लैंड टीम (England Team) में वापसी हुई है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved