img-fluid

वार्षिक निरीक्षण पर SP पहुँचे Police Line

July 23, 2021

  • बारिश के बीच ही आज सुबह किया निरीक्षण-आरक्षकों ने कहा हमें मकान दिलाईये

उज्जैन। आज सुबह पुलिस कप्तान ने देवास रोड स्थित डीआरपी लाईन का दौरा किया तथा यहाँ रहने वाले पुलिस परिवारों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी। एसपी अपने वार्षिक निरीक्षण पर यहाँ पहुंचे और पूरी पुलिस लाईन में पैदल घूमकर स्थिति देखी। इस दौरान आरक्षकों ने कहा कि हमें मकान दिलवाओ।
एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला आज सुबह साढ़े 9 बजे देवास रोड स्थित डीआरपी लाईन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुँचे। निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ एएसपी आकाश भूरिया, अमरेन्द्रसिंह और रविन्द्र वर्मा मौजूद थे। सुबह बारिश के दौरान एसपी ने पूरी डीआरपी पुलिस लाईन का दौरा किया। दौरे के वक्त एसपी ने यहाँ रखे पुलिस वाहनों की कंडिशन देखी और इनमें सुधार करने को कहा। यहाँ से एसपी पुलिस लाईन की कॉलोनी में घूमे और यहाँ रहने वाले पुलिस परिवारों से चर्चा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि यहाँ रहने वाले कुछ परिवारों ने अपने घरों के आगे बैरिकेट्स रख लिए हैं जिसके कारण निकलने के लिए रास्ता नहीं बचता है और उन्हें हटाने को कहो तो विवाद करते हैं। इस पर एसपी ने उक्त सभी बैरिकेट्स तत्काल हटवाकर एक जगह रखवाने को कहा। यहाँ एसपी ने रहवासियों से चर्चा की कुछ लोगों ने पानी नहीं आने क समस्या बताई तो किसी ने कहा कि उनका मकान जर्जर हो रहा है और सुधार नहीं हो पाया है। एसपी के दरबार में आरक्षकों ने माँग रखी कि उन्हें रहने के लिए यहाँ मकान उपलब्ध नहीं हो पा रहे हंै तथा आप हमें मकान दिलवाओ। इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमें कई सालों से यहीं पटक रखा है तथा हमारे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं, हमें यहां से भिजवाने के प्रयास आप करो। निरीक्षण के बाद एसपी ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनको हल कराने का आश्वासन दिया।

Share:

  • कांग्रेस विधायक ने PM मोदी और अमित शाह पर की अभद्र टिप्पणी, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत

    Fri Jul 23 , 2021
    जयपुर। पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक मोदी सरकार पर हमलावर है, लेकिन इस बीच कांग्रेस के एक नेता के बोल कुछ ज्यादा ही बिगड़ गए। विरोध करने के चक्कर में कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी कर बैठे। कांग्रेस विधायक और राजस्थान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved