
नई दिल्ली। किसानों (Farmers) का जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर विरोध प्रदर्शन (protest) जारी है. पिछले दो दिनों से किसान (Farmers) लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को इस आंदोलन का एक फिल्मी अंदाज (film style) देखने को मिला. ये एक ऐसा अंदाज रहा जहां पर किसानों (Farmers) ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) का एक डमी बना दिया. बाद में उस डमी से बकायदा इस्तीफा लिया गया।
किसानों का फिल्मी अंदाज
जंतर मंतर पर किसानों की नारेबाजी तो कई मौकों पर देखी गई है, लेकिन शुक्रवार की ये तस्वीर जुदा दिखाई पड़ी. किसानों ने केंद्रीय मंत्री के डमी के जरिए अपना विरोध जताने की कोशिश की. अब एक तरफ प्रदर्शनकारियों का ये अंदाज दिखा तो दूसरी तरफ कांग्रेस के खिलाफ भी गुस्सा फूटा. किसान इस बात से नाराज नजर आए कि कांग्रेस के सांसद आज ताजपोशी में चले गए जबकि उनको किसानों के मुद्दों को संसद में उठाना चाहिए था. इस वजह से कांग्रेस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा गया.
26 जुलाई को कुछ बड़ा करेंगे
अब जानकारी मिली है कि 26 जुलाई को किसानों द्वारा जंतर मंतर पर कुछ बड़ा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि तमाम महिला किसान जंतर मंतर पर विशेष संसद सत्र चलाएंगी और सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी. ये प्रदर्शन भी उस दिन किया जा रहा है जब किसान आंदोलन को आठ महीने पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में 26 जुलाई को किसान अपने आंदोलन को और ज्यादा धार देंगे.
केंद्र-किसान के बीच बढ़ती तकरार
पिछले कई महीनों से ऐसे ही किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार की तरफ से कई बार प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई है. एक तरफ सरकार फिर बातचीत का हाथ बढ़ा रही है तो वहीं किसान अभी भी अपनी पुरानी मांग पर अड़े हुए हैं. उनकी तरफ से साफ कहा गया है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. वे कृषि कानूनों के वापस होने के बाद ही बातचीत को तैयार हैं, ऐसे में अभी के लिए किसान और सरकार के बीच ये तकरार सिर्फ बढ़ रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved