एंटीगुआ । पंजाब नेशनल बैंक (PNB Scam) में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को लेकर नया खुलासा हुआ है। मीडिया खबरों के अनुसार मेहुल चोकसी ने इसका खुद का कहना है कि कहना है कि 23 मई को मुझे बारबरा जराबिका से मुलाकात करनी थी, हमें डिनर पर जाना था। वैसे मैं हर रोज़ वॉक पर निकलता हूं, मैं कार में निकला और उसके घर पर पहुंचा था। इसी मैं घर में गया और कुछ ही मिनटों बाद वहां कुछ शोर हुआ और 7-8 लोग घर में घुस गए। उन्होंने मुझे वहां से पूछताछ के लिए जबरन कार में बैठा कर ले गए।
विदित हो कि मेहुल चोकसी पर भारत में पीएनबी को 13 हज़ार करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। मेहुल चोकसी 2018 से ही भारत से भागा हुआ है और अभी तक वापस नहीं लौटा है। मेहुल चोकसी एंटीगुआ में रहता है, हाल ही में वह डोमिनिका पहुंच गया था। डोमिनिका में वह लंबे वक्त तक जेल में रहा इसके बाद एंटीगुआ पहुंच गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved