img-fluid

विधानसभा में हेलमेट पहनकर पहुंचे राजद विधायक, बोले- CM ने हमें पिटवाने के लिए बुलाए गुंडे

July 26, 2021

पटना। बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र  सोमवार (26 जुलाई) को शुरू हुआ। इस दौरान विधानमंडल में सांकेतिक विरोध के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सतीश दास और मुकेश रौशन हेलमेट पहनकर सदन पहुंचे। उन्होंने अपने साथ मेडिकल किट भी ले रखा था। राजद विधायक ने कहा कि सदन में आने से डर लगता है, इसलिए उन्होंने हेलमेट पहन रखा है।

विधानसभा के भीतर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार
सदन के पिछले सत्र में 23 मार्च को विधानसभा के भीतर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सुर्खियों में रहा था। राजद सहित तमाम विपक्षी दल इसी मुद्दे को लेकर विरोध कर रहे हैं। हालांकि, बाद में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इस पर राजद विधायक सतीश कुमार ने सोमवार को कहा, ’23 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर गुंडों को बुलाया। पुलिसकर्मियों का निलंबन कोई सजा नहीं है।’

नीतीश सरकार से माफी मंगवाने की मांग कर रहा विपक्ष
23 मार्च को हुई घटना के विरोध में बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का पहला ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। पहले दिन अध्यक्ष के भाषण और दिवगंत नेताओं की श्रद्धांजलि के तुरंत बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विधायकों ने 23 मार्च को विधानसभा में हुई घटना पर नीतीश सरकार से माफी मांगने की मांग की। विपक्ष का आरोप है कि बीते 23 मार्च को सरकार के इशारे पर विरोधी दलों के विधायकों के साथ मारपीट की गई थी।

क्या होगा इस सत्र में बिहार विधानमंडल में?  
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलेगा। इस छोटे सत्र के दौरान नीतिश सरकार की प्राथमिकता कई विधेयकों को पास कराने की होगी। साथ ही वित्तीय कार्य निपटाने के अलावा सदन में राज्यपाल द्वारा स्वीकृत आदेशों की प्रतियां रखी जाएंगी। विधानसभा में अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन संचालन के लिए कार्य मंत्रणा समिति का गठन करेंगे और अभ्यासी सदस्यों का मनोनयन भी किया जाएगा।

Share:

  • यूनिवर्सिटी में नॉन सीईटी कोर्स एडमिशन के पांच दिन शेष, तारीख बढऩा तय

    Mon Jul 26 , 2021
    इन्दौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में सीईटी एवं नॉन सीईटी के आवेदन प्रक्रिया शुरू है। सीईटी के लिए आवेदन की तारीख अगस्त के दूसरे सप्ताह तक है और नॉन सीईटी के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। इसमें अभी पर्याप्त आवेदन नहीं आने से एडमिशन की आखिरी तारीख बढऩा लगभग तय माना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved