
नई दिल्ली । कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) बी.एस. येदियुरप्पा (B.S. Yediyurappa) ने इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला (No one pressurized me to resign) ।
येदियुरप्पा ने ट्वीट करके कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे 75 साल की उम्र के बाद भी पद पर बने रहने दिया। मैं भविष्य में पार्टी निर्माण गतिविधियों में शामिल रहूंगा।इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला। ये मैंने खुद फैसला लिया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके। मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा । यह पहले से माना जा रहा था कि 26 जुलाई तक येदियुरप्पा अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved