img-fluid

कोरोना से दुनिया भर में पिछले एक हफ्ते में मौत के मामलें में 21 फीसदी वृद्धि : WHO

July 29, 2021

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा कि कोरोनो वायरस महामारी से दुनिया भर में मौतें पिछले एक हफ्ते में 21 फीसदी बढ़ी हैं। इनमें से 69,000 मौत अमेरिका और दक्षिणपूर्व एशिया में हुई। वहीं दुनियाभर में कोविड-19 मामलों में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है। औसतन हर दिन 5,40,000 मामले रोजाना सामने आए।

इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19.4 करोड़ हो गई है।  वहीं अब तक 41.93 लाख लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इस वक्त भी दुनिया में 1.41 करोड़ कोरोना के एक्टिव केस हैं।



डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अगर इस तरह से केस बढ़ते रहे तो अगले दो हफ्तों में दुनिया में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच सकती है। डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि यूरोप को छोड़कर सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है।

सबसे ज्यादा मामले अमेरिका (America), ब्राजील, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और भारत (India) में सामने आए हैं। माना जा रहा है कि मामलों के इस तरह तेजी से बढ़ने के पीछे कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के फैलने को वजह माना जा रहा है। जो काफी तेजी से फैलता है। वैश्विक संगठन ने कहा कि कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचने के लिए टीका सबसे बड़ा हथियार हैै लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए।

Share:

  • नही किया धर्म परिवर्तन, लिस्‍ट में कैसे आया नाम? SC में सच साबित करने पेदल निकल पड़े प्रवीण कुमार

    Thu Jul 29 , 2021
    तेज बारिश, सुनसान सड़कें और 200 किलोमीटर लंबा रास्ता। प्रवीण कुमार को कुछ भी नहीं रोक पाया। उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट पहुंचना है। वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। मामला इस्लामिक दावा सेंटर (आईडीसी) के अध्यक्ष मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी और मोहम्मद उमर गौतम की गिरफ्तारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved