
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा कि कोरोनो वायरस महामारी से दुनिया भर में मौतें पिछले एक हफ्ते में 21 फीसदी बढ़ी हैं। इनमें से 69,000 मौत अमेरिका और दक्षिणपूर्व एशिया में हुई। वहीं दुनियाभर में कोविड-19 मामलों में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है। औसतन हर दिन 5,40,000 मामले रोजाना सामने आए।
इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19.4 करोड़ हो गई है। वहीं अब तक 41.93 लाख लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इस वक्त भी दुनिया में 1.41 करोड़ कोरोना के एक्टिव केस हैं।
सबसे ज्यादा मामले अमेरिका (America), ब्राजील, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और भारत (India) में सामने आए हैं। माना जा रहा है कि मामलों के इस तरह तेजी से बढ़ने के पीछे कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के फैलने को वजह माना जा रहा है। जो काफी तेजी से फैलता है। वैश्विक संगठन ने कहा कि कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचने के लिए टीका सबसे बड़ा हथियार हैै लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved