
भारतीय बाजार में आज सोना चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, गुरुवार को यानी आज 423 रुपये की बढ़त के साथ 999 शुद्धता वाले सोना का भाव 48147 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं दूसरी तरफ 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 1,113 रुपये की बढ़त के साथ 67499 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गया है। जबकि बुधवार को ये भाव 66386 रुपये प्रति किलोग्राम था।
शुद्धता गुरुवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48147
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47954
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44103
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36110
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28166
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 7499
24 कैरेट गोल्ड का रेट
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोना का भाव 4815 प्रति ग्राम है। इसके अलावा 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4410 रुपये प्रति ग्राम है।
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं।
इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है। अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा। आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved