
नई दिल्ली। देश के आठ बुनियादी उद्योगों (Eight basic industries of the country) की वृद्धि दर (Growth rate) इस साल जून महीने (june month) में 8.9 फीसदी रही।
प्राकृतिक गैस, इस्पात, कोयला तथा बिजली उत्पादन बढ़ने से बुनियादी उद्योगों में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनमें पिछले साल जून महीने में 12.4 फीसदी की गिरावट आई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को इससे संबंधित आंकड़ें जारी किए।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में क्रमश: 7.4 फीसदी, 20.6 फीसदी, 2.4 फीसदी, 25 फीसदी, 4.3 फीसदी और 7.2 फीसदी की तेजी रही। हालांकि, इस साल मई महीने में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 16.3 फीसदी रही जबकि अप्रैल में 60.9 फीसदी थी।
उल्लेखनीय है कि आठ बुनियादी उद्योगों के तहत कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली आते हैं। पिछले साल जून में 8 बुनियादी औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की वजह कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लागू ‘लॉकडाउन’ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved