img-fluid

जिया खान सुसाइड मामले में नया मोड़, सीबीआई कोर्ट को ट्रान्सफर हुआ केस

July 31, 2021

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) में जिया खान (Zia Khan) सुसाइड केस (suicide case) सबसे चर्चित केसेज में से एक रहा है. जिया खान (Zia Khan) के गुजर जाने के बाद से इस केस में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. अब मामले में एक और मोड़ सामने आया है. जो सेशंस कोर्ट जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) का ट्रायल ले रही थी उसने अब इस केस को सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में शिफ्ट कर दिया है. 8 साल बाद इस केस को ट्रॉन्सफर किया गया है. जरूर ही इस खबर से सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) और उनका परिवार राहत की सांस लेगा. 

सूरज पंचोली के वकील ने क्या कहा?

इस मामले में एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने कहा कि- मेरे क्लाइंट के लिए सेशंस कोर्ट का ये ऑर्डर राहत भरा है. हम लोग काफी समय से इस मामले पर सुनवाई के लिए कई सारी अर्जियां देते आ रहे हैं. अब हमारी एप्लिकेशन को मंजूरी मिल गई है. ट्रायल की प्रक्रिया में काफी समय लगा. इसके बाद हमने बॉम्बे कोर्ट में याचिका दायर की और कहा कि इस ट्रायल को खत्म करना चाहिए और इसपर फैसला सुनाना चाहिए. अब 6 महीने में ये केस बंद हो जाएगा. 


प्रशांत ने आगे कहा कि- अब इस मामले को सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में ट्रॉन्सफर कर दिया गया है और लॉ के हिसाब से ये बिल्कुल ठीक है. अब हमें भरोसा है कि मेरे क्लाइंट के साथ इंसाफ होगा और ये मामला अब खत्म हो जाएगा. अगर प्रॉसिक्यूशन को मेरे क्लाइंट पर लगाए गए आरोपों पर भरोसा है तो वो मेरे क्लाइंट को इस मामले में दोषी सिद्ध कर दे दिखाए. इंसाफ की प्रक्रिया में जितना टालमटोल किया जाता है उतना ही न्यायशास्त्र के अधिकारों का हनन होता है. 

जिया खान ने कर ली थी सुसाइड

बता दें कि जिया खान (Zia Khan) बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं. वे अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स संग नजर आ चुकी थीं. जिया ने 3 जून, 2013 को सुसाइड किया था. सूरज पंचोली उनके बॉयफ्रेंड थे. इस मामले में सूरज का नाम उसी समय जुड़ गया था. मगर इस मामले में सूरज के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.

Share:

  • इंदौर और भोपाल में करोड़ों की ठगी, गुडग़ांव के सिक्योरिटी गाड्र्स के खातों में पैसे जमा

    Sat Jul 31 , 2021
    इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश चाइनीज युवतियों ने प्रेमजाल फैलाया…इंदौर-भोपाल के तीन लोगों को फंसाया इंदौर। पिछले दिनों शराब  (Liquor) और मसाले में इन्वेस्टमेंट (Investment) के नाम पर इंदौर (Indore)के दो और भोपाल (bhopal) के एक व्यापारी (Traders) से करोड़ों की ठगी (Fraud) करने वाले एक गिरोह (Gang) का राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved