
चंडीगढ़ । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को कहा कि उसके जवानों ने पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर (Firojpur) में पाकिस्तान से आए दो घुसपैठियों (2 Pakistani infiltrators) को मार गिराया(Kills) ।
30 जुलाई को रात लगभग 8.48 बजे, फिरोजपुर के थेहकेलन (अमरकोट) में तैनात बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि को भारतीय क्षेत्र के अंदर घुसते देखा।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि सैनिकों ने उन्हें रुकने की चुनौती दी, लेकिन घुसपैठियों ने बार-बार चेतावनी पर कोई ध्यान नहीं दिया और सीमा बाड़ को पार करने की कोशिश में भारतीय पक्ष की ओर बढ़ना जारी रखा। इसके बाद, उन पर बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें दो घुसपैठियों को मार गिराया।
बीएसपी ने कहा, विस्तृत खोज जारी है। पंजाब 553 किलोमीटर लंबी अंर्तराष्ट्रीय सीमा साझा करता है, जिसमें कांटेदार तार की बाड़, पाकिस्तान के साथ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved