
नई दिल्ली। एपल के को- फाउंडर (Apple’s Co-Founder) स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के हाथ का लिखा एक ‘जॉब ऐप्लिकेशन’ (Steve Jobs Hand Written Job Application) खूब चर्चा में है. आपमें से कई लोग स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के बारे में काफी कुछ जानते भी होंगे लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें यह मालूम होगा कि स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने उनकी नौकरी के लिए आवेदन दिया था. बता दें कि ये जॉब ऐप्लिकेशन (Job Application) 1973 का है और ये हाथ से लिखा गया है.
जॉब्स की जॉब एप्लिकेशन को चौथी बार नीलामी के लिए रखा गया था. इससे पहले 2017 में इसे $18,750 में, 2018 में $174,757 में और बीते मार्च में $222,400 में नीलाम किया गया था. इस बार एप्लिकेशन के फिजिकल और डिजिटल वर्जन दोनों को सेल में उपलब्ध कराया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved