img-fluid

जम्मू-कश्मीर: क्रैश होकर झील में गिरा भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर, रेस्क्यू मिशन जारी

August 03, 2021

कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पास मंगलवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. कठुआ में रणजीत सागर डैम की झील में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. घटना के बाद राहत बचाव का कार्य जारी है, टीमें झील के पास पहुंच गई हैं. जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, जिसके बाद वह डैम में क्रैश हो गया.

हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी गई है और रेस्क्यू मिशन जारी है. कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के मुताबिक, डाइवर्स की ओर से अब झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, पूरी तरह क्या नुकसान हुआ है. अभी इसकी जानकारी नहीं है. बता दें कि इसी साल की शुरुआत में भी जम्मू में एक सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. तब उस हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी.

Share:

  • कोरोना के बाद बाल झड़ने की समस्‍या आ रही सामने, जानें एक्‍सपर्ट के सुझाव

    Tue Aug 3 , 2021
    नई दिल्‍ली । कोरोना ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर काफी असर डाला है। लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल चुकी है। वहीं कई रिसर्च और स्टडी में ये सामने आया है कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन (lockdown) और पोस्ट कोविड सिंप्टम्स(covid systems) के चलते लोगों में बाल झड़ने की समस्या भी आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved