
कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पास मंगलवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. कठुआ में रणजीत सागर डैम की झील में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. घटना के बाद राहत बचाव का कार्य जारी है, टीमें झील के पास पहुंच गई हैं. जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, जिसके बाद वह डैम में क्रैश हो गया.
Kathua, J&K: An Indian Army helicopter crashes near Ranjit Sagar Dam. Details awaited. pic.twitter.com/ULx3NTeIhD
— ANI (@ANI) August 3, 2021
हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी गई है और रेस्क्यू मिशन जारी है. कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के मुताबिक, डाइवर्स की ओर से अब झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, पूरी तरह क्या नुकसान हुआ है. अभी इसकी जानकारी नहीं है. बता दें कि इसी साल की शुरुआत में भी जम्मू में एक सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. तब उस हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved