img-fluid

ओडिशा पुलिस ने फरार चिटफंड मैनेजर को किया गिरफ्तार

August 03, 2021


भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस (Odisha police) ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में रोज वैली समूह (Rose Valley Group) के राज्य प्रमुख(Chit fund manager) बिक्रमजीत भौमिक (Bikramjit Bhowmik) को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया (Arrested) है।


ओडिशा पुलिस के ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा, “आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रोज वैली कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक को मिदनापुर, पश्चिम बंगाल से कई करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। यह ईओडब्ल्यू मामला संख्या 15/2013 को संदर्भित करता है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।”
पुलिस ने कहा कि भौमिक को सोमवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से गिरफ्तार किया गया था और उसे ओएम, तमलुक के समक्ष पेश किया गया था और ओडिशा के बालासोर में ओडिशा प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट्स ऑफ डिपॉजिटर्स (ओपीआईडी) अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया था। भौमिक ओडिशा क्षेत्र की रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज का क्षेत्रीय प्रबंधक था और मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था।

यह पता चला है कि चिटफंड फर्म ने पूरे ओडिशा के जमाकर्ताओं से करोड़ों रुपये एकत्र किए हैं। कंपनी ने सोरो शाखा में कई निवेशकों को शामिल कर 2.82 करोड़ रुपये की ठगी कर निवेशकों को ठगा।
इससे पहले चिटफंड कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू और एमडी सिबामय दत्ता को इस मामले में रिमांड पर लिया जा चुका है। साथ ही एक अन्य आरोपी सोरो शाखा प्रबंधक बादल चंद्र कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर 83 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक बैलेंस और 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू, भुवनेश्वर द्वारा भी चार आरोप पत्र दायर किए गए हैं, जो बालासोर ओपीआईडी कोर्ट में विचाराधीन है।

Share:

  • हंगामे के बीच लोकसभा ने अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक पारित किया

    Tue Aug 3 , 2021
    नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे (Uproar) के बीच सदन द्वारा अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, 2021 (Compulsory Defense Services Bill) पारित करने (Passes) के बाद लोकसभा (Loksabha) की कार्यवाही मंगलवार को तीसरी बार शाम चार बजे तक के लिए स्थगित (Adjourned) कर दी गई। अनिवार्य या आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक, 2021 केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक रक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved