img-fluid

व्यापम घोटाला मामले में 2 आरोपितों को सात-सात साल का कठोर कारावास

August 03, 2021


नई दिल्ली । सीबीआई (CBI) की एक अदालत (Court) ने 2013 के मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती टेस्ट से संबंधित व्यापम मामले (Vyapam case) में उम्मीदवार ओम प्रकाश त्यागी और बिचौलिए (दलाल) सतीश जाटव को सात-सात साल के कठोर कारावास (7-year RI) की सजा सुनाई है।


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने यहां कहा कि भोपाल में विशेष न्यायाधीश सीबीआई ने दोनों को दोषी ठहराया है और उन्हें सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मामला दर्ज कर 27 अगस्त 2015 को उच्चतम न्यायालय के दिनांक 9 जुलाई 2015 के आदेश पर मध्य प्रदेश पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी।
यह मामला पहले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) में अवैध तरीके से परीक्षा पास करने से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, 2013 में यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमें परीक्षार्थी ओम प्रकाश त्यागी के स्थान पर परीक्षा दिलाने के लिए दलाल सतीश जाटव ने एक अन्य व्यक्ति को पैसा देकर परीक्षा में शामिल कराया था।

प्रवक्ता ने कहा, जांच के बाद, सीबीआई ने जून, 2016 में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। मुकदमे के दौरान, एक आरोपी की मृत्यु हो गई और इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा, ट्रायल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी पाया और फिर उन्हें सजा सुनाई गई।

Share:

  • 'संयुक्त राष्ट्र को कदम उठाना चाहिए और अफगानिस्तान को तबाही से बचाना चाहिए'

    Tue Aug 3 , 2021
    नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र (UN) को अफगानिस्तान (Afghanistan) के ताजा घटनाक्रम पर कदम उठाना चाहिए (Must step up) और महासचिव को तुरंत सुरक्षा परिषद की बैठक बुलानी चाहिए। विश्व निकाय को समस्या का समाधान निकालना चाहिए। यह बात अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजदूत काई ईद और तादामिची यामामोटो ने कही। इसका मतलब यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved