img-fluid

एनआईए की टीम ने आतंकी संबंधों को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे के आवास पर छापा मारा

August 04, 2021


बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम ने बुधवार को तीन बार के कांग्रेस विधायक (Congress MLA) और लेखक दिवंगत बी.एम. इदिनाबा के बेटे (Son) बी.एम. पाशा के घर (Residence) पर कथित आतंकी संबंधों (Terror links) के लिए छापा मारा (Raids) ।


एनआईए के अधिकारियों ने इदिनाबा की पोती के लापता होने के सिलसिले में छापेमारी की, जिसके बारे में संदेह है कि वह अपने परिवार के साथ आईएसआईएस आतंकी संगठन में शामिल हो गई थी।
दो साल पहले केरल से 17 लोग लापता हो गए थे और लापता लोगों में इदिनाबा की परपोती और उसका पति भी शामिल था। उसकी शादी केरल में एमबीए स्नातक से हुई थी, जो श्रीलंका से नहीं लौटा था, जहां वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा था।
आशंका जताई जा रही है कि वह सीरिया पहुंचने और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए कतर के मस्कट गया था। सूत्रों ने कहा कि तब से उनकी पत्नी, इदीनबा की परपोती भी लापता हो गई थी।

केरल के आंतरिक सुरक्षा विभाग और खुफिया एजेंसियों ने इस मामले में एनआईए के साथ जांच शुरू कर दी है।
इस पृष्ठभूमि में इदिनाबा के आवास पर छापेमारी की गई, जहां उनके बेटे बी.एम. पाशा रहते हैं। सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने परिवार से उनकी लापता बेटी के बारे में पूछताछ की। 25 अधिकारियों ने छापेमारी कर परिवार से पूछताछ की।

Share:

  • Share Market : सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन उछाल, निफ्टी ने लगाई 128 अंकों की छलांग

    Wed Aug 4 , 2021
    नई दिल्ली। रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद आज शेयर बाजार में दिनभर बढ़त का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 546.41 अंकों (1.02 फीसदी) की तेजी के साथ 54,369.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved