
लंदन। ब्रिटेन(UK) जाने वाले भारतीय नागरिकों (Indian citizens) के लिए राहत की खबर है। दरअसल ब्रिटेन (Britain) ने कोरोना नियमों में छूट (relaxation in corona rules) देते हुए भारत (India) को लाल सूची से हटाकर (Removed from red list) ‘अम्बर’ सूची में शामिल कर दिया है। यह नियम आठ अगस्त से प्रभावी होगा। बता दें कि लाल सूची (Red List) में शामिल होने के बाद भारतीय यात्रियों को होटल में 10 दिनों तक क्वारंटीन रहना पड़ता था लेकिन अब अम्बर सूची में शामिल होने पर घर पर ही 10 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved