img-fluid

Honey Singh ने पत्नी के आरोपों को किया खारिज, बोले-जल्द सच सामने आएगा

August 07, 2021

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से बॉलीवुड रैपर हनी सिंह (Honey Singh) सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी शालिनी सिंह(Shalini Singh) ने सिंगर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इस मामले में हनी सिंह (Honey Singh Statement) का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने पत्नी के आरोपों को गलत बताते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है.
हाल ही में हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक बयान जारी किया है. इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी शालिनी सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं. मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूं. मैंने आज से पहले कभी पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है. मेरे लिरिक्स से लेकर मेरी हेल्थ को लेकर पहले कई बार तरह-तरह की बातें हुई है लेकिन मैंने कभी किसी भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की. मगर इस बार मैंने स्टेटमेंट देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि इन आरोपों में मेरे साथ-साथ मेरे परिवार वालों को भी शामिल किया गया है. मेरी पत्नी द्वारा सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.’



हनी सिंह (Honey Singh) ने आगे लिखा, ‘मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 15 सालों से जुड़ा हुआ हूं. इस इंडस्ट्री से जुड़े कई आर्टिस्ट, मूजिशियन मेरे खास दोस्त हैं. इन सभी को पता है कि मेरा रिश्ता पत्नी संग कैसा रहा है. मैं शालिनी द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद करार करता हूं. अब इस मामले पर इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहूंगा. मामला कोर्ट में है और मुझे कानून पर पूरी तरह विशवास है. सच जल्द लोगों के सामने आएगा.’
हनी सिंह (Honey Singh Statement) ने फैंस से अपील करते हुए कहा, ‘मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि बिना कुछ जाने मामले के नतीजे पर ना पहुंचे. मुझे यकीन है कि इंसाफ जरूर होगा और सच्चाई की जीत होगी.’
आपको बता दें, रैपर हनी सिंह (Honey Singh Wife Allegation) पर पिछले दिनों उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 120 पन्नों की दायर याचिका में शालिनी ने कई खुलासे किए हैं. शालिनी ने हनी ही नहीं बल्कि अपनी याचिका में सास भूपिंदर कौर, ससुर सरबजीत सिंह और भाभी स्नेहा सिंह का भी नाम लिया है.

Share:

  • MP: बारिश में फंसी प्रसव पीड़िता, महिला SI और कांस्टेबल ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ

    Sat Aug 7 , 2021
    राजगढ़। भारी बारिश (Heavy rain) के बीच सुठालिया पुलिस का मानवीय चेहरा (human face of police) सामने आया है. परलापुरा की पुल पर पानी होने से वहां ऑटो में एक गर्भवती महिला फंस गई. वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. इसकी सूचना मिलते ही महिला उपनिरीक्षक अरुंधति राजावत (Sub Inspector Arundhati Rajawat) और महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved