
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बीते कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री (film industry) की हाईएस्ट पेड अभिनेत्री (highest paid actress) हैं. फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू करने के बाद आज तक वह टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में बनी रहती हैं. दीपिका जब भी लोगों के बीच होती हैं तो कई लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में दीपिका को पूरी तरह भीड़ से सुरक्षित रखने की बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं उनके बॉडीगार्ड जलाल(bodyguard jalal). बीते कई साल से वह इस काम को बखूबी निभा रहे हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने बॉडीगार्ड जलाल(bodyguard jalal) को सिर्फ एक सहयोगी स्टाफ नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य की तरह मानती हैं. इसलिए कई सालों से इस पद पर जलाल ही काम कर रहे हैं. इंडस्ट्री के लोग ये तब बताते हैं कि दीपिका, जलाल को मुंहबोला भाई मानती हैं. इतना ही नहीं इस रिश्ते की मजबूती का सबूत यह है कि दीपिका जजाल को राखी भी बांधती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved