img-fluid

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli पर उठे सवाल, बचाव में उतरा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

August 10, 2021

नई दिल्ली । टीम इंडिया (team india) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछले एक साल से उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) के किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं निकला है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) विराट कोहली के बचाव में उतरे हैं.

कोहली पर उठे सवाल
सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कहा है कि विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं और वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे. सलमान बट्ट का मानना है कि हर क्रिकेटर के करियर में ऐसा समय आता है जब वह रन नहीं बना पता और कोहली भी उसी हालात से गुजर रहे हैं.


सपोर्ट में उतरा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर
सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बहुत जल्द ही बड़े स्कोर बनाएंगे. सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘विराट कोहली भी इंसान हैं और हर क्रिकेटर को अपने करियर में खराब फॉर्म से जूझना पड़ता है. क्लास परमानेंट होता है और इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं.’

कोहली शतक ठोकना आसान नहीं
सलमान बट्ट ने कहा, ‘विराट कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं और उनके नाम 70 शतक दर्ज हैं. भले ही पिछले दो साल से उनका प्रदर्शन खराब है, लेकिन इसके बावजूद वो टॉप 5 रैंकिंग में बने हुए हैं. इससे पता चलता है कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा है और उनके अंदर कितनी क्षमता है. कोहली जबर्दस्त तरीके से वापसी करेंगे.’

लगातार फ्लॉप हो रहे कोहली
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए थे. हर क्रिकेट फैन को कोहली से धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोहली काफी समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.

Share:

  • पत्‍नी को इंप्रेस करने के लिए Akshay Kumar ने किए ये खतरनाक स्टंट

    Tue Aug 10 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी पत्‍नी यानी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से बहुत प्यार करते हैं और आज भी उन्हें इंप्रेस (impress) करने की कोशिशों में लगे रहते हैं. यह बात उन्होंने खुद एक वीडियो में बताई. एक्टर ने कहा कि कैसे वो शादी के इतने सालों बाद भी ट्विंकल खन्ना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved