
जबलपुर। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग, फार्मेसी सहित अन्य कोर्सों में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही बी-फार्मा और डी-फार्मा के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। अन्य पीजी कोर्सों की प्रवेश प्रक्रिया बाद में शुरू होगी। प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थानों में 28 हजार सीटें हैं, जिन पर प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट के बगैर ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। पॉलीटेक्निक संस्थानों में दसवीं की मेरिट के आधार पर एडमिशन होंगे। वहीं बी-फार्मा और डी-फार्मा के पंजीयन शुरू किए गए हैं। मप्र बोर्ड के साथ सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट आने के बाद से विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया शुरू का इंतजार कर रहे थे। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा डिप्लोमा इंजीनियरिंग में एडमिशन की प्रक्रिया के संबंध में समय-सारिणी जारी की जा चुकी है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग के अलावा डिप्लोमा नॉन पीपीटी, एकलव्य योजना के अंतर्गत डिप्लोमा और डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर योजना के अंतर्गत डिप्लोमा में एडमिशन शुरू हो गए हैं। विभाग द्वारा स्नातकोत्तर स्तर के मास्टर ऑफ बिजनेस (एमबीए), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), मास्टर ऑफ फार्मेसी समेत मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द ही शुरू किए जाने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved