
हरदा। हरदा निवासी कुकरावड़ गांव की बेटी रूपाली टाले ने रुद्राक्ष से ध्यान मुद्रा में लीन आदियोगी शिव का पोर्ट्रेट तैयार किया है, जो कि 12 वर्ग फीट में 5,501 छोटे बड़े रुद्राक्ष से तैयार किया है। खास बात यह है कि रूपाली की इस अद्भुत कला को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने अपनी पुस्तक में स्थान दिया है।
कलेक्टर संजय गुप्ता द्वारा बुधवार को रूपाली टाले को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर रूपाली के पिता कमलेश ताले, माताजी छाया ताले, सतीश गुर्जर, यज्ञिनी गुर्जर व रितिका पथोरिया मौजूद थे।
‘‘पहले भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुकी है अपना नाम’’
उल्लेखनीय है कि गत 12 जनवरी युवा दिवस के उपलक्ष्य में सतीश गुर्जर व उनकी टीम द्वारा अनाज से बनाए गए विश्व रिकॉर्ड अपनी सहभागिता दी थी। 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद की 8,000 वर्ग फीट में बनी कलाकृति को विश्व की सबसे बड़ी अनाज से बनी कलाकृति का दर्जा प्राप्त है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved