
बीजिंग। हर देश की अपनी संस्कृति और अनोखे रीति-रिवाज(Culture and unique customs) होते हैं. कई बार यात्रा करने से पहले देश के सामाजिक शिष्टाचार (social etiquette) को समझना उस देश के बारे में समझने में मदद करता है. चीन (China) के ऐसे ही कुछ अनोखे रीति-रिवाज के बारे में यहां आपको बता रहे हैं, जिन्हें जान आपको आश्चर्य हो सकता है.
चीन(China) में चावल के कटोरे में चॉपस्टिक को कभी भी सीधा नहीं रखा जाता है. इसे अशुभ माना जाता है क्योंकि ऐसा यहां मृतकों को भेंट करते समय किया जाता है. इशारा करते समय हाथ में कभी भी चॉपस्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
डकार आना कृतज्ञता का प्रतीक माना जाता है. चीन में, डकार को भोजन से संतुष्टि के संकेत के रूप में देखा जाता है और इसे शेफ की तारीफ माना जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved