img-fluid

राहुल गांधी के बाद अब काँग्रेस पार्टी सहित माकन-सुरजेवाला कई कांग्रेस नेताओं के Twitter अकाउंट लॉक

August 12, 2021

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब कांग्रेस पार्टी का  (Congress) और कई अन्य दिग्गज नेताओं का ट्विटर (Twitter) अकाउंट लॉक (account lock) हो गया है.

कांग्रेस द्वारा फेसबुक (Facebook) पर इसकी जानकारी दी गई है। कांग्रेस ने लिखा है कि जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे। हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे।

पार्टी का आरोप है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक (Twitter account lock) हो गए हैं।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि तो ट्विटर ने मेरा भी अकाउंट लॉक कर दिया है, क्योंकि मैंने भी महिला एवं दलित उत्पीड़न के खिलाफ राहुल गांधी का समर्थन किया था. जल्द ही असली के अच्छे दिन आएंगे और आप (ट्विटर) डरेंगे नहीं. यह मेरी भविष्यवाणी है।


कांग्रेस के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के इंचार्ज प्रणव झा ने तंज किया है कि लॉर्ड नरेंद्र मोदी, जैक और ट्विटर ने रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, सुष्मिता देव का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है. कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया है. सभी के साथ अन्याय के लिए लड़ाई जारी रखने वादा किया है।

राहुल गांधी का भी अकाउंट हो चुका है सस्पेंड
कांग्रेस का आरोप है कि ट्विटर सरकार के दबाव में कांग्रेस नेता राहु गांधी एकाउंट के खिलाफ एक्शन लिया है. राहुल गांधी ने बीते सप्ताह दिल्ली में कथित तौर पर रेप और बलात्कार पीड़िता के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं।

क्यों हुआ था एक्शन?
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने राहुल गांधी के ट्वीट पर संज्ञान लिया था और ट्विटर को एक नाबालिग पीड़िता की गोपनीयता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. आयोग ने राहुल गांधी के एक्ट को कानूनी तौर पर गलत बताया था।

Share:

  • Maharashtra: 8वीं पास मैकेनिक ने बनाया हेलीकॉप्टर, टेस्‍ट उड़ान के दौरान क्रैश से हुई मौत

    Thu Aug 12 , 2021
    मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yavatmal) में रहने वाले 24 साल के एक शख्स पिछले दो सालों से हेलीकॉप्टर (helicopter) बनाने की कोशिश कर रहा था. धीरे- धीरे वो कामयाबी की तरफ भी बढ़ रहा था. लेकिन टेस्‍ट उड़ान (test flight) के दौरान उसका ‘मुन्ना हेलीकॉप्टर’ क्रैश (‘Munna Helicopter’ crash) हो गया जिसमें उसकी मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved