img-fluid

PM मोदी ने लॉन्च की नई स्क्रैप पॉलिसी, टेस्टिंग के बाद कार होगी स्क्रैप, निवेश को मिलेगा बढ़ावा

August 13, 2021

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लिया. इस समिट में पीएम मोदी ने नेशनल ऑटोमॉबिल स्क्रैपिंग पॉलिसी को भी लॉन्च किया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में अनफिट वाहनों को एक वैज्ञानिक तरीके से हटाने में ये नीति बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी. इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे.

PM मोदी ने कहा कि पुरानी गाड़ियों, पुरानी टेक्नॉलॉजी के कारण रोड एक्सीडेंट का खतरा बहुत अधिक रहता है, जिससे मुक्ति मिलेगी. साथ ही इससे हमारे स्वास्थ्य प्रदूषण के कारण जो असर पड़ता है, उसमें कमी आएगी.

पीएम मोदी ने बताए पॉलिसी के लाभ
इस पॉलिसी से सामान्य परिवारों को हर प्रकार से बहुत लाभ होगा. सबसे पहला लाभ ये होगा कि रोड एक्सीडेंट जैसे खतरों से मुक्ति मिलेगी. पुरानी गाड़ियों, पुरानी टेक्नॉलॉजी के कारण रोड एक्सीडेंट का खतरा बहुत अधिक रहता है, जिससे मुक्ति मिलेगी. साथ ही इस पॉलिसी से प्रदूषण में भी कमी आएगी और पुरानी गाड़ी की मैंटेनेंस कॉस्ट, रिपेयर कॉस्ट, फ्यूल इफिशियेंसी में भी बचत होगी.

नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं देना होगा पैसा
पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करने पर एक सर्टिफिकेट मिलेगा. ये सर्टिफिकेट जिसके पास होगा उसे नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. उन्होंने कहा कि स्क्रैप पॉलिसी से रोड टैक्स में भी कुछ छूट दी जाएगी.

Share:

  • बस 18 रुपये में मिलेंगे शानदार बेनिफिट्स, कर सकेंगे अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, आप भी जान लें ये है प्‍लान

    Fri Aug 13 , 2021
    नई दिल्ली। टेलिकॉम मार्केट में कई कंपनियां मौजूद हैं। मुख्य कंपनियों की बात करें तो Airtel, Reliance Jio, Vi, BSNL, MTNL मार्केट में मौजूद है। ये सभी कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने और यूजर्स को लुभाने के लिए कई तरह के प्लान्स पेश करती हैं। इनके पोर्टफोलियो में महंगा प्लान भी शामिल है और किफायती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved