
नई दिल्ली । घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) एक खास ऑफर लेकर आया है. IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको भारत दर्शन कराए जाएंगे. इसके तहत 29 अगस्त से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाएगी.
खर्च करने होंगे सिर्फ 11,340 रुपये
भारत दर्शन ट्रेन आपको कम खर्च में ही कई जगहों पर घुमाएगी. इस पैकेज में आपको सिर्फ 11,340 रुपये खर्च करने होंगे. ये ट्रेन हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव शिव मंदिर-अमृतसर-जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी कई जगहों पर जाएगी. इसमें ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराए जाएंगे.
29 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगी यात्रा
‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ 29 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक चलेगी. मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर, विजयवाड़ा इसके बोर्डिंग और डी बोर्डिंग प्वाइंट्स होंगे.
ऐसे कराएं बुकिंग
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ के जरिए आप बुकिंग करा सकते हैं. इसे अलावा IRCTC के Tourist Facilitation Centre से भी बुकिंग कराने की सुविधा होगी.
The World's Tallest Statue, the holiest pilgrimage centre, the most spectacular palace, the 'Splendours of India' are plenty. #Book this 12D/11N train tour package here https://t.co/ajK91sPycR & discover them all!
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 30, 2021
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्रेन की यात्रा स्लीपर क्लास में होगी. यात्रियों के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा धर्मशाला में फ्रेश अप/ मल्टी शेयरिंग आधार की सुविधा होगी. सुबह में चाय या कॉफी, नाश्ता, लंच और डिनर के अलावा रोजाना 1 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट और ट्रेन में सिक्योरिटी की सुविधा होगी. यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस भी होगा.
कहीं घूमने के लिए एंट्री फीस के पैसे आपको अपनी जेब से खर्च करने होंगे. टूर गाइड के लिए भी खुद खर्च करना होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved