
विदिशा। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब पौनी तीन बजे खामखेड़ा बिलोरी (Khamkheda Billori) के पास सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं। आधी रात हुए इस दर्दनाक हादसे में 3 परिवारों ने अपने घर के चिराग खो दिए हैं। सभी रायसेन जिले (Raisen District) के हैं। जानकारी के मुताबिक 5 युवक सांवरिया सेठ खाटूश्याम (Saawariya Seth Khatushyam) से लौट रहे थे। रात के समय वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची। करारिया थाना प्रभारी अरुणा सिंह (Kararia police station in-charge Aruna Singh) ने बतायाा कि दुर्घटना में कपिल मीना 18, निखिल दांगी 25, अजय लोधी 22 की मौत हो गई है। उनके दो अन्य साथी विकासपुरी और हर्षदीप मीणा भी कार में सवार थे। जिन्हें भी चोट लगी है। हादसे के बाद घायलोंं और मृतको को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved