
नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी संकट (Taliban crisis) के बीच एयर इंडिया (Air India) ने सोमवार (Monday) को अपनी शिकागो-दिल्ली (Chicago-Delhi) उड़ान का मार्ग बदलकर उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शारजाह की ओर मोड़ दिया। एयर इंडिया ने कहा कि उसने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश से बचने के लिए इस तरह का फैसला लिया।
ताजा जानकारी के अनुसार अब विमान शारजाह में लैंड कर गया है। इससे पहले काबुल हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा था कि अफगानिस्तान का हवाई क्षेत्र नियंत्रण में नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि शिकागो-दिल्ली की उड़ान विमान में ईंधन भरवाने के लिए शारजाह में उतरेगी। इसके बाद उड़ान दिल्ली के लिए रवाना होगी और वह अफगान हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved