मल्टीस्टारर फिल्म ‘भूत पुलिस’ (‘Bhoot Police’) पिछले कई दिनों से चर्चा में है। कॉमेडी, हॉरर, सस्पेंस और थ्रिलर (Suspense and Thriller) से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर धमाकेदार है, जिसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।
फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान बाबा विभूति और अर्जुन कपूर चिरौंजी का किरदार निभा रहे हैं। जैकलीन फर्नांडिस कनिका और यामी गौतम माया के रोल में दिखाई देंगी। पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कॉमेडी और डर का बेहतरीन पैकेज माना जा रहा है। फिल्म 17 सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
उल्लेखनीय है कि फिल्म में सैफ अली खान के बाबा विभूति के किरदार को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब विवाद गर्म रहा। यूजर्स ने सैफ के किरदार को लेकर हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत करने की बात कहकर जमकर नाराजगी जताई थी। रिलीज से पहले विवादों में रही यह फिल्म दर्शकों के दिलों तक किस हद तक पहुंच पाती है, यह देखने वाली बात होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved