img-fluid

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं

August 20, 2021

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने शुक्रवार को डीजल (Diesel) की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, लेकिन पेट्रोल (Petrol) के भाव आज भी स्थिर रहे. सरकारी तेल कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार डीजल में आई कमी के बाद दिल्ली (Delhi) में डीजल की कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर से घटकर 89.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है. 

यह लगातार तीसरा दिन है जब डीजल (Diesel) की कीमत में फिसलन दर्ज की गई है. पिछले तीन दिनों में डीजल (Diesel) की कीमत 60 पैसे कम हो गई है. हालांकि पेट्रोल (Petrol) जस का तस है. 18 जुलाई के बाद से पेट्रोल (Petrol) की कीमत में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर है.

आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहरपेट्रोल   डीजल
दिल्ली101.84 89.27
मुंबई107.83 96.84
चेन्नई101.4993.84
कोलकाता102.0892.32
बेंगलुरु105.2594.65
भोपाल110.2098.05
इंदौर 110.3498.20
जबलपुर 110.3198.18
उज्जैन110.6198.43
देवास 110.5898.42

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह आने वाले महीनों में संपत्ति की खरीद को कम करना शुरू कर देगा, जिससे जिंस की कीमतों में कमी आएगी तथा डॉलर मजबूत होगा. फेडरल रिजर्व के इस फैसले के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर कच्चे तेल की कीमत मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है.


ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

  • पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी Abdullah Mazari तालिबान को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में घुसा, फोटो वायरल!

    Fri Aug 20 , 2021
    काबुल। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान (Taliban) ने वहां के क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में भी घुसपैठ कर ली है. गुरुवार को तालिबानी आंतकी काबुल में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड(Afghanistan cricket board) के हेड ऑफिस में घुस गए. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें तालिबान के आतंकी एके-47 लेकर क्रिकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved