नरयावली। नरयावली थाना अंतर्गत किशनपुरा (Kishanpura under Narayavali police station) मिल में मशीन (machine in the mill) की चपेट में आने से शुक्रवार सुबह एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची। मशीन से शव को निकाल कर पंचनामा की कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुरा स्थित पुट्ठा मिल में जरुआ खेड़ा के पास तोड़ा पाली निवासी पप्पू श्यामलाल (42) पुत्र भजन लाल सेन काम करता था। शुक्रवार की सुबह मील में काम करने पहुंचा। सुबह करीब 10:00 बजे काम करने के दौरान पप्पू सेन का हाथ मशीन के पट्टे की चपेट में आ गया। श्यामलाल की चीख सुन पास काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत ही मशीन बंद की, लेकिन मशीन में बुरी तरह फंस जाने के कारण मौके पर उसकी मौत हो गई।
मजदूरों ने इसकी सूचना मिल मालिक और श्याम लाल के परिजनों को दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर नरयावली पुलिस पहुंच गई। मिल मालिक और ग्रामीणों की उपस्थिति में शव का पंचनामा बनाकर उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने मिल के इंजीनियर जगदीश पटेल की सूचना पर मामले में मर्ग काम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिल राजकुमार जैन की बताई जा रही है। मिल मालिक ने तत्काल ही मृतक के परिजनों को सकाल ही कुछ राहत राशि दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved