
पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राजद में मचे घमासान को लेकर लालू प्रसाद पर वार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने खुद मर्यादाएं तोड़ीं, इसलिए बेटे भी उसी राह पर हैं।
सुशील मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद ने सार्वजनिक जीवन में कभी मर्यादा और अनुशासन का पालन नहीं किया, इसलिए आज उनकी पार्टी और परिवार में मर्यादाएं टूट रही हैं। बेटे उन्हीं की राह पर हैं। उन्होंने लिखा कि, पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के रहते राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना कर और अब बड़े बेटे को महत्व न देकर क्या लालू प्रसाद ने किसी स्थापित मर्यादा का पालन किया।
भाजपा सांसद ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने बोलने और लोगों से संवाद करने की वही शैली अपनाई, जिससे उनके पिता लोकप्रिय हुए। तेजप्रताप भी अपने लोगों के बीच ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। इससे जिनको तकलीफ हुई होगी, वे उन्हें किनारे करने की जोड़-तोड़ कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved