img-fluid

Bigg Boss: Shilpa Shetty के इस मैसेज से रो पड़ीं Shamita Shetty

August 23, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में अपना खेल खेलती नजर आ रही हैं. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने जब से घर में एंट्री ली है, लोगों ने उनको खूब ट्रोल किया, लेकिन लगातार ट्रोलिंग के बावजूद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) घर में मजबूती से बनी हुई हैं. रक्षाबंधन के दिन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को उनकी बहन की तरफ से एक खास मैसेज मिला, जिसे सुन वो भावुक हो गईं.



अपने जीजा राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का शो में हिस्सा लेना मुश्किलों भरा फैसला था. उन्होंने बताया था कि वह पहले से ही कमिटमेंट कर चुकी थीं. शो में शमिता परिवार के बारे में बात करते हुए भावुक भी हुईं. रविवार को रक्षा बंधन के मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने उनके लिए खास वीडियो मैसेज भेजा.

 

रक्षाबंधन पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हिना खान (Hina Khan) नजर आईं और कंटेस्टेंट के भाई बहनों से मिलवाया. वीडियो मैसेज पाकर कंटेस्टेंट भावुक हो गए और परिवार को याद करने लगे. इसी बीच शमिता के लिए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video Message) ने स्पेशल वीडियो मैसेज मिला. शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि शमिता को शानदार ढंग से खेलना चाहिए और अपनी प्रभावी भूमिका छोड़ने की जरूरत है. शिल्पा ने बताया कि उनकी मां का स्वास्थ्य अच्छा है और उनके साथ सबकुछ ठीक है.
बता दें कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने साल 2000 में यशराज बैनर की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने 2009 में ‘बिग बॉस 3’ में हिस्सा लिया था, लेकिन शिल्पा की शादी की वजह से एक्ट्रेस को बिग बॉस छोड़कर जाना पड़ा. इसके अलावा वह ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शमिता एक सफल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.

Share:

  • मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब, तमिलनाडु को 5600 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश

    Mon Aug 23 , 2021
      नई दिल्ली। मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने हाल ही में पारित एक आदेश में केंद्र सरकार (central government) से जनसंख्या के कारण राज्यों की स्थिति में होने वाले भेदभाव को लेकर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट (High Court) ने जनसंख्या नियंत्रण को बेहतरीन तरीके लागू करने वाले तमिलनाडु (Tamilnadu) और आंध्र प्रदेश (Andra […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved