img-fluid

सोने- चांदी की कीमतों में आज बढ़ोत्तरी के आसार, यहां जाने सर्राफा बाजार का हाल

August 24, 2021

 

मुंबई। डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में गिरावट की वजह से सोमवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों में मजबूती देखने को मिली थी. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी (gold and silver) मजबूती के साथ बंद हुए थे. कमजोर अमेरिकी फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई आंकड़ों के आने के बाद सोमवार को सोने-चांदी (gold and silver) में मजबूती दर्ज की गई थी. कमजोर अमेरिकी आंकड़ों के आने के बाद डॉलर इंडेक्स 9 महीने की ऊंचाई से फिसल गया था. जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में सोने-चांदी (gold and silver) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनाएं, इसको लेकर उनकी राय जानने की कोशिश करते हैं.

सोने-चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 47,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,400 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 62,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 63,300 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 62,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 47,650-47,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,350 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 62,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 63,200-63,600 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 62,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. 


कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 47,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,500 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 62,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 63,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 62,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आने वाले सत्र में सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती दिखाई पड़ सकती है. उनका कहना है कि MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 47,330-47,100 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,770-47,920 रुपये है. वहीं दूसरी ओर चांदी में सपोर्ट लेवल 62,500-62,200 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 63,300-63,900 रुपये है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 47,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,330 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी चांदी सितंबर वायदा में 62,500 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 63,600 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 61,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.        

Share:

  • UP: मथुरा में अज्ञात बुखार से 8 बच्चों की मौत, खून के नमूने लेने के लिए गांव पहुंचे अधिकारी

    Tue Aug 24 , 2021
    मथुरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मथुरा शहर (Mathura city) से 30 किलोमीटर दूर स्थित कोह गांव (Koh Village) में पिछले एक सप्ताह में करीब 8 बच्चों की अज्ञात बुखार से मौत (8 children died of unknown fever) होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved