img-fluid

Ind vs Eng: ऑली रॉबिन्सन की गेंद रोहित शर्मा के पैड पर लगी, जो रूट की देरी से मिला जीवनदान

August 28, 2021

 

नई दिल्ली। लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में इंग्लैंड (England) मजबूत स्थिति में है. उसने भारत (India) को पहली पारी में 78 रनों पर समेटने के बाद 432 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड (England) ने 354 रनों की लीड हासिल की है.

वहीं, भारत (India) की दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत रही. ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) लंच से ठीक पहले पवेलियन लौट गए. उन्हें क्रेग ओवरटन ने स्लिप में जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया. राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए. 34 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा.

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्लेबाजी करने उतरे. वह रोहित शर्मा के साथ पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक जीवनदान भी मिला. रोहित जब 39 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट की एक गलती ने उनको आउट होने से बचा दिया.


दरअसल, ऑली रॉबिन्सन के ओवर की पांचवीं गेंद रोहित शर्मा के पैड पर लगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया.

वहीं स्लिप में खड़े जो रूट रॉबिन्सन से कंफर्म करने लगे कि गेंद बल्ले से लगकर पैड से तो नहीं टकराई. जो रूट ने रिव्यू लेने का इशारा किया, लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी देर कर दी. 15 सेकंड का समय निकल चुका था. अंपायर ने रूट की मांग को खारिज कर दिया. और बाद में रिप्ले में देखा गया कि गेंद स्टंप को हिट कर रही थी और रोहित आउट थे. 

रोहित ने जड़ा अर्धशतक

रोहित ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और करियर का 14वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 125 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. इस टेस्ट सीरीज में रोहित का ये दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 145 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी. 

Share:

  • किसान और कंपनी दोनों के लिए लाभकारी साबित हो रही भारत की एग्नेक्स्ट तकनीक

    Sat Aug 28 , 2021
    -एक युवा उद्यमी का प्रयास, दे दिया किसानों को लाभ में रखने का फार्मूला नई दिल्ली। किसान जब धरती में बीज बो रहा होता है तब एक आशा उसके भीतर जागती है। वह भविष्य के सुनहरे सपनों को लेकर होती है। खासकर इस बात को लेकर कि आने वाले समय में यह बीज कई गुना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved